महत्वकांक्षी शुरुआत.. ब्लड देकर ब्लड बैंक की विधायक ने की शुरुआत.. कलेक्टर झा भी करेंगे ब्लड डोनेट..लगी वेटिंग लिस्ट..

बलरामपुर.. जिला चिकित्सालय में आज ब्लड बैंक की शुरुआत रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह ने ब्लड देकर की..इस मौके पर विधायक बृहस्पत सिह ने लोगों को ब्लड डोनेट करने का आव्हान किया..और जिला चिकित्सालय में बने ब्लड बैंक में आधुनिक सुविधाओं समेत 300 यूनिट ब्लड संग्रहित करने की क्षमता है..वही इस ब्लड बैंक की खासियत यह है..की ब्लड बैंक में आज से ही सभी ग्रुपो के ब्लड देने के लिए हर वर्ग के लोग जुट गए है..

दरअसल छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे बलरामपुर जिले में जिला अस्पताल तो था..लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों के अलावा अत्याधुनिक हेल्थ सेवाओ की कमी थी..और जिले का अस्पताल गिनती के डॉक्टरों के भरोसे ही संचालित हो रहा था..लेकिन अब जिला अस्पताल की सूरत और सीरत दोनो ही बदलने लगी है..कभी डाक्टरो की कमी से जूझने वाले अस्पताल में अब विशेषज्ञ डॉक्टरो की पदस्थापना की गई है..यही नही स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक (इक्यूपमेंट) उपकरणों से जिला अस्पताल को लैस किया गया है..और इसी के तहत ब्लड बैंक की स्थापना की गई है..जिसकी शुरुआत आज खुद रामानुजगंज विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिह ने की है..

बता दे कि कभी ब्लड की आवश्यकता होने पर लोगो को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी..लेकिन ब्लड बैंक खुल जाने से लोगो को राहत मिल सकेगी..और जिले के कुछ युवाओं द्वारा ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करने का अभियान चलाया जा रहा है..जिससे सभी ग्रुपो के ब्लड इस ब्लड बैंक में आसानी से मिल सकेंगे..इसके साथ ही कलेक्टर संजीव कुमार झा समेत प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी ब्लड डोनेट करने वेटिंग लिस्ट में है..

इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक आरके त्रिपाठी,रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर,डीएसपी मुख्यालय एनएल धृतलहरे, डॉक्टर एचएस मिश्रा समेत अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ब्लड डोनेट करने वाले नागरिकगण मौजूद थे..