टॉयलेट का दरवाजा बंद कराने आ गए हैं महानायक अमिताभ बच्चन

 

अमिताभ बच्चन शुरुआत से ही प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े रहे हैं। जल्द ही वो मुंबई में इसके ‘दरवाजा बंद’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत अभियान के ब्रैंड अंबैसडर भी हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी इस मौके पर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मौजूद रहेंगी। इसके अलावा भी कई फिल्मी सितारे इस मौके पर मौजूद रहेंगे। ‘दरवाजा बंद’ खुले में शौच को दरवाजा बंद कर मना करने के लिए है। इस अभियान को आगे बढ़ाने में जो लोग महत्तवपूर्ण योगदान देंगे, उन्हें मंत्रालय की तरफ से पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसे वर्ल्ड बैंक के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के इस स्वच्छता मिशन को इस साल 2 अक्टूबर को तीन साल पूरे हो जाएंगे। उनकी चाहत है कि 5 सालों में देश अपने इस लक्ष्य को पूरा कर ले ताकि साल 2019 में बापू की 150वी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके।