अमित जोगी अपोलो से डिस्चार्ज.. ओपोलो पहुँचा जेल प्रबन्धन..मेदान्ता रिफर किये जाने की मांग..जमानत याचिका पर आज HC करेगा सुनवाई..

बिलासपुर.. अमित जोगी जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है..हाइब्लडप्रेशर की शिकायत के बाद ओपोलो मे भर्ती अमित जोगी को कल 5 डाक्टरो की टीम ने चेकअप के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है..जिसकी पुष्टि खुद सीएमएचओ बिलासपुर ने कर दी है..लेकिन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी को मेदान्ता अस्पताल रिफर करने की मांग कर रहे है..वही इसी बीच आज गौरेला पुलिस और जेल प्रबन्धन अमित जोगी वापिस जेल ले जाने पहुँच गया है..

बता दे कि शुक्रवार को अमित जोगी हाइब्लडप्रेशर और सांस लेने में हो रही दिक्कतों के बाद अपोलो में भर्ती कराया गया था..और अमित जोगी ने एक वीडियो जारी कर खुद के अस्वस्थ्य होने की पुष्टि की थी..जिसके बाद उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था..और कल अपोलो के न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर ए जयवेलु,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव लोचन,किडनी विशेषज्ञ डॉ. जगदीश पंड्या, आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मनोज राय, यूरिन विशेषज्ञ डॉ. जयंत कनस्कर की पांच सदस्यीय टीम ने अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज कर मेदान्ता में एक बार चेकअप कराने की सलाह दी थी..जिसके बाद सीएमएचओ ने अमित जोगी की तबियत को नार्मल बताया था..

वही अब छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अमित जोगी को अपोलो से मेदान्ता रिफर करने की मांग कर रहा है..छजका प्रवक्ता इकबाल अहमद रिजवी के मुताबिक अमित जोगी के तबियत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से भ्रामक जानकारी दी जा रही है..अमित जोगी अभी पूरी तरह स्वस्थ्य नही है..

इसके अलावा अमित जोगी के डिस्चार्ज होने के बाद जेल प्रशासन व गौरेला पुलिस अपोलो पहुँच गया है..और यह कयाश लगाए जा रहे है..की अमित जोगी को आज जेल शिफ्ट किया जा सकता है..इसके साथ ही लोवर कोर्ट और अपर कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में आज अमित जोगी की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है..