लाॅकडाउन में भी खनिज माफिया कर रहे अवैध रेत उत्खनन…नाबालिको से करा रहे लेबर काम….पिथमपुर, गाड़ापाली, भादा रेत घाट मे हो रहा अवैध खनन… खनिज अधिकारी को नही अवैध खनन की जानकारी….

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले मे अवैध रेत उत्खनन का काम जोरो से जारी है। लाॅकडाउन के बाउजुद रेत माफिया बैगर रायल्टी पर्ची के रेत का उत्खनन कर ब्रिकी कर रहा हैं । पिथमपुर,भादा, गाड़ापाली में रेत घाट का टेंडर तो हो गया है लेकिन अभी रेत घाट मालिकेा खनिज विभाग की ओर से अनुमति नही मिल पाया है। जिले के रेत माफिया सारे नियम कानुन तोड़ते हुए नाबालिको से रेत का लोडिंग कारा अवैघ कमाई कर रहे। लेकिन जिले के खनिज अधिकारी को इस बात की भनक भी नही है, कि जिले मे रेत माफियाओं द्वारा इस तरह अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है। रोजाना सुबह 6 बजे रेत घाट पर दर्जनो टेªक्टर वाहनो के कतार लगे रहते हैं लेकिन मजाल है कि खनिज विभाग के अधिकारी वहां पहुचं जाये। खनिज विभाग के अधिकारीयो की सांठगांठ पर यह अवैध धंधा जोरो पर चल रहा है। लंाॅकडाउन मे प्रदेश आर्थिक स्थिति ऐसे ही खराब है उपर से इन रेत माफियाओ ंव विभाग के सांठगांठ से शासन को करोडो का चुना लग रहा हैं। रेत माफिया इन रेत घाटो से प्रति टेªक्टर 200 रूपये लेकर यहां से रेत की ब्रिक्री शहर मे कर रहे है।