इस गाँव में एक ही दिन पैदा हुए गांव के सभी लोग… एक ही तारीख को पड़ता है सभी का जन्मदिन

आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जहां पर सभी लोग एक ही तारीख को पैदा हुए हैं और सभी का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है। कई बार कई घरों के दो या तीन लोगों का जन्मदिन एक ही तारीख को पड़ जाता है पर मान लीजिए की आपके घर या मुहल्ले के सभी लोगों का जन्मदिन यदि एक ही तारीख को पड़ जाएं तो क्या होगा। आप शायद सोच रहें होंगे कि ऐसा नहीं हो सकता है, पर आज हम आपको जिस गांव के बारे में बता रहें हैं उसमें सभी लोगों का जन्मदिन एक ही तारीख को ही पड़ता है, आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं इसका असल तथ्य।

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यह गांव इलाहाबाद में स्थित है और इसका नाम “कंजासा” है। इस गांव में हर कोई 1 जनवरी को ही पैदा हुआ है यानि प्रत्येक व्यक्ति की जन्म तारीख 1 जनवरी है। इस हिसाब से देखा जाए तो सभी का जन्म एक ही दिन हुआ है। आपको हम यह भी बता दें कि गांव के सभी लोगों के आधार कार्ड में सभी की जन्मतिथि 1 जनवरी लिखी गई है। इस गांव की आबादी करीब 10 हजार है और इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब सरकारी अध्यापकों ने गांव के बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए उनके आधार कार्ड मंगवाए। इस बात के सामने आने के बाद गांव के लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि पहले तो आधार कार्ड के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ा और अब जब यह बनकर आया तो इसमें गलती निकली है। गांव वाले अब आधार पाकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहें हैं।