नक्सली हमले के बाद राजीव राय भटनागर बनाये गए CRPF के नए डीजी

नई दिल्ली

सुकमा में नक्सली हमले के बाद केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ने कार्यवाही करते हुए तीन महीने से खाली पड़े सी आरपीऍफ़ डीजी के पद पर राजीव राय भटनागर को बैठाया है.. निश्चित ही बस्तर में लाल आतंक से निपटने में सरकारी तंत्र के फेलुअर के बाद यह निर्णय लिया गया है..और हमले के तुरंत बाद हुई इस पदस्थापना को कई मायनों से अहम माना जा रहा है..बस्तर में पुलिसिया उठापटक के बीच अब सी आरपीएफ़ के खाली पड़े पद पर भी सरकार ने पदस्थापना कर दी है सीआरपीएफ़ के नए डीजी के रूप में राजीव राय भटनागर अब इस पद की जिम्मेदारी सम्हालेंगे..निश्चित ही इनकी पदस्थापना से सरकार को भी इनसे कई उम्मीदे होंगी..पर लाल आतंक से निपटने के लिए श्री भटनागर क्या करेंगे और कैसे इस समस्या का समाधान होगा..? बहरहाल नए डीजी के काम को देखने के लिए वक्त का इन्तजार करना होगा..

 

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। घातक सूकमा हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत के दो दिन बाद उनकी नियुक्ति हुई है। भटनागर पूर्व में पदस्थ डीजी सुदीप लखटकिया की जगह ले जाएंगे। वर्तमान में भटनागर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी के रूप में कार्य कर रहे थे। श्री भटनागर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1983 बैच के अधिकारी  है।