पूर्व सरपंच के बाद अब महिला ने दी सीएम के कार्यक्रम में आत्मदाह की धमकी… पुलिस प्रशासन अलर्ट.. जाने क्या है पूरा मामला..

जांजगीर चाम्पा। नंदेली के पूर्व सरपंच के बाद मालखरोदा के एक महिला ने सीएम के कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह करने की धमकी दी है। जिसके चलते अब जिला प्रशासन को दोहरा दबाव में है। महिला ने लिखित में कलेक्टर से शिकायत कर आपबीती बताई है। महिला ने बताया कि, अपने खरीदी भूमि पर भवन निर्माण पर लम्बे समय से प्रकरण का निराकरण न करने से आर्थिक, मानसिक क्षति के कारण आत्मदाह करने उर्मिला चंद्रा पति केवल दास चंद्रा ग्राम सिंघरा मालखरौदा रहने वाली हूँ। जो की मेरे स्वतत्य की भूमि मेरे गृह में स्थित खसरा नंबर- 79/289/3 रक्या -12 डिसमिल में भवन बना रही हूँ। जो लैटर लेबल में सैटरिंग सामान के साथ विगत एक वर्ष से जस का तम पड़ा है। जिस पर मुझे बिना पक्षकार बनाए तहसीस मालखरौदा के न्यायालय में झूठा प्रकरण मंथन लाल चंद्रा पिता ननकी चंद्रा, बेल्स काले के द्वारा तहसील मालखरौदा से दायर किया गया था। जिसे ग्राम हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के जाँच उपरान्त तहसीलदार मालखरौदा ने प्रकरण को खारिज करते हुए मेरे पक्ष में मकान निर्माण की अनुमति दी गई थी। तब मेरे द्वारा निर्माण किया जा रहा था। उसके बाद अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सती लखन लाल चंद्रा की अधीन को बिना जांच उपरांत पिछला लॉकडाउन में तत्कालीन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सक्ती ने अपना स्वायै सिद्ध करने हेतु लखनलाल चंद्रा से मिलीभगत एवं सांठगांठ कर मकान निर्माण का स्थगन आदेश दिनांक 13-04 2021 को पारित किया गया था। जिसका आज दिनांक 29-03-2022 तक निराकरण नहीं होने से मकान निर्माण हेतु रखे कच्चे सामग्री का नुकशान हो रहा है तथा मानसिक एवं आर्थिक परेशानी के साथ बार – बार पेशी में उपस्थित होना पड़ रहा है। जिस कारण से मैं गहरी मानसिक तनाव में रहती है। इन उपरोक्त कारणों से लम्बे समय से निराकरण नहीं होने के कारण भूपेश बघेल जी का सक्ति आगमन हो रहा है। उनके समक्ष में आत्मदाह करना चाहती है। जिसकी जिमेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।