होटल में खाने की गुणवत्ता जांचने प्रशासन का छापा…

बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के डूमरखी में स्थित नवीन पंचवटी होटल में लंबे समय से मिल रही गुणवत्ताविहीन भोजन  परोसे जाने की शिकायत पर खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही कर दाल जब्त करने की कार्यवाही की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें काफी समय से गुणवत्ता विहीन भोजन परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थी, और आज उक्त होटल में छापामार शैली में कार्यवाही करते हुए गुणवत्ता विहीन दाल को जब्त कर लिया है,तथा जब्त किए गए दाल के सैम्पल को जांच के लिए खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के लैब में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा ने ताजा खाना परोसे जाने की हिदायत दी है। आज के इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा विभाग के रामकुमार लकड़ा,सन्तोष,स्वयम्बर कुशवाहा शामिल थे।