कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण को लेकर मचा घमाशान… प्रत्याशीयो के फाइनल लिस्ट आने के बाद फार्म भरने गये प्रत्याशीयो का नाम एन वक्त मे बदल गया…3 वार्ड मे अभी भी असमंजस की स्थिति…

????????????????????????????????????

जांजगीर चांपा। नगर पालिका चुनाव में जिला कांग्रेस पार्टी मे टिकट वितरण को लेकर आपस में घमाशान मचा हुआ है.   जिलाध्यक्ष से लेकर पार्टी वरिष्ठ नेताओ पर टिकट वितरण में भेदभाव  अलावा गुटबाजी देखने को मिल रही है। काफी इंतजार के बाद बीती रात जिला कांग्रेस पार्टी ने नगर पालिका में प्रत्याशीयो  नाम की घोषणा करने के बाद सुबह सभी 25 वार्डो के प्रत्याशी नांमाकन जमा करने कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंच गये। लेकिन एक वक्त उनका बदल कर दूसरा नाम फाइनल हो गया है। नगर पालिका जांजगीर नैला के वार्ड क्रमांक 17,11,24 वार्ड में जिन प्रत्याशीयो का नाम फाइनल हुआ हैै। उसे बदल कर दूसरे के नाम पर फैसला लिया गया । एन वक्त पर प्रत्याशीयों के नाम बदलने का कारण स्पष्ट नजर आ रहा है पार्टी में भीतरी गुटबाजी चरम पर हैं. जिसके कारण हर कोई नेता अपने चेहते का नाम आगे करना चाह रहा है। नगर पालिका जांजगीर नैला के वार्ड क्रमांक 17 में पहले आशा राठौर का नाम फाइनल हुआ था। और अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी आशा राठौर कलेक्टोरेट कार्यालय फार्म पहुंचकर फार्म भी जमा कर दिया दृ लेकिन कुछ एक घंटे बाद ऐसा क्या हो गया कि फाइनल लिस्ट मे ंनाम होने के बाद भी आशा राठौर का नाम कट कर पूर्व पार्षद विवेक सिसोदिया हो नाम सामने आ गया है। इस तरह देखा गया कि वार्ड क्रमांक 11 में भोलु यादव का नाम फाइनल था लेकिन एक वक्त पर प्रत्याशी फार्म भरने नही कलेक्टोरेट कार्यालय नही पहुच सका . वही वार्ड क्रमांक 24 में भी देखने को मिला जहां फाइनल लिस्ट आने के बाद नाम बदले गये। जानकारी के अनुसार अभी भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी नामो मे ं3 वार्डो का नाम मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हो सकता है आने वाले समय इन नामो की जगह दूसरा नाम सामने आ सकते है।

जिला कांग्रेस की हुई किरकिरी…..

नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव का नामाकंन जमा करने का आज अंतिम तिथि होने के कारण सभी दलो के प्रत्याशी कलेक्टोरेट कार्यालय पहंुचे हुए थे। आज कलेक्टोरेट कार्यालय में काफी गहमा गमी देखने को मिली. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी नगर पालिका प्रत्याशीयो की फाइनल लिस्ट आने के बाद सभी प्रत्याशीयों का नामाकंन जमा होने के बाद एन वक्त पर तीन वार्डो के नाम को बदल कर दूसरा नामो सहमति बन गई जिससे पूर्व प्रत्याशीयो का नाम कटने के कारण शहर में पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है। वही पार्टी मे गुटबाजी उभर कर सामने आ गया है। आने वाले समय मे पार्टी को इसका भारी नुकसान देखने को मिलेगा । वही पार्टी के कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओ पर लेनदेन कर टिकट देने का भी आरोप लगाते रहे। वही कई कार्यकर्ता पार्टी के इस निर्णय से काफी नाराज व आक्रोश नजर आ रहे है हो सकता अपनी नाराजगी आने वाले समय मे पार्टी को भारी न पड़ जायें ।