एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान दूसरी मंजिल से गिरी छात्रा.. स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर. जिले के एक निजी स्कूल में एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान एक छात्रा दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी. इस हादसे में छात्रा को गंभीर चोंटे लगी थी. जिसके बाद छात्रा का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.. वहीँ इस हादसे के बाद स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ रायपुर के सरस्वती नगर थाने में FIR दर्ज किया गया है..और मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बीते दिन रायपुर के डुमरतराई स्थित द रेडिएंट वे स्कूल में की है. स्कूल में चल रहे एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान ये दुर्घटना घटी. जिप रो पर लटकने के दौरान कक्षा चौथी की छात्रा कार्तिषा दो मंजिल की ऊंचाई से नीचे गिर गई थी. दुर्घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

हादसे के बाद द रेडिएंट वे स्कूल के डायरेक्टर समीर दुबे और प्रिंसिपल भावना दुबे के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं स्कूल की मान्यता खत्म करने का भी स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया गया है. रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.