मिशन स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ..मना 9 वाँ वार्षिकोत्सव..

बलरामपुर.. जिला मुख्यालय के दर्रीडीह में स्थित सन्त जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9 वा वार्षिकोत्सव संस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ मनाया गया..इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का ,विशेष अतिथि के तौर पर भानूप्रकाश दीक्षित,जिला जनसम्पर्क अधिकारी एमपी बेक..बीईओ बलरामपुर जय गोविंद तिवारी मौजूद थे..

img 20191130 wa00456578270633127071734

वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है..और बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है..जिनके समय रहते परवरिश से वे अपने माता पिता ही नही देश का नाम रौशन कर सकते है..और बच्चों के देखभाल की जिम्मेवारी केवल स्कूल की ही नही बनती है..बल्कि उतनी ही जिम्मेवारी पालक गणों की भी बनती है..बच्चे 6 घण्टे स्कूल में रहते है..और 18 घण्टे अपने पालकों के बीच रहते है..जहाँ उन्हें बेहतर वातावरण दिया जाना आवश्यक है..

img 20191130 wa00421260319546759420181

इसी क्रम में कार्यक्रम को जनपद सदस्य भानूप्रकाश दीक्षित ने सम्बोधित किया ..और उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में बच्चो और पालकों से बच्चो के बेहतर भविष्य की तैयारी करने का आव्हान किया..भानू प्रकाश दीक्षित ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चो से पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए..अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने की अपील की..

img 20191130 wa00433457549892267402630

वही वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर मिडिल स्कूल तक के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक नृत्यों व नाटक के मंचन ने दर्शक दीर्घा में मौजूद पालकों का मन मोह लिया..यही नही सांस्कृतिक आयोजनों के बीच-बीच मे स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया..

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदी मीडियम स्कूल के प्राचार्य फादर जेम्स,फादर सन्तोष एक्का,एल्डरमैन जेंडर मिंज,पार्षद आफताब आलम,पत्रकार द्वय अंजुम अंसारी,प्रवीण गुप्ता,कृष्णमोहन कुमार समेत भारी संख्या में स्कूली बच्चों के अभिभावकगण व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे..

img 20191130 wa00446022843265619995126