500 पेटी अवैध शराब मामले में..एसपी ने की कार्यवाही..एक प्रधान आरक्षक लाईन अटैच..

महासमुन्द… अवैध शराब के मामले में लेनदेन करने के आरोप लगने के बाद एसपी सन्तोष सिह ने क्राईम ब्रांच में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्रवण दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है..

दरसल 1 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच और जिले की बसना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए बसना थाना क्षेत्र के पिरदा से मध्यप्रदेश के इंदौर से लाई गई एक ट्रक से 500 पेटी अवैध शराब जप्त की थी..और इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था..जबकि इस मामले का एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया था..

वही इस मामले की जांच अभी चल रही थी..की पुलिसिया जांच में क्राइम ब्रांच में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर उक्त मामले में पैसे लेनदेन के आरोप लगने लगे..जिसके बाद एसपी सन्तोष सिह ने फौरी तौर पर कार्यवाही करते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित करते हुए लाईन अटैच कर दिया है..