बयोमैट्रिक में अंगूठा लगवा कर हड़प ली 4 सप्ताह की मनरेगा की मजदूरी

बलरामपुर-(कृष्ण मोहन कुमार) जिले के कुसमी विकासखण्ड के दुरस्त वनांचल में बसे ग्राम पंचायत अमरपुर के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुँच कर सर्व आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रभारी कलेक्टर रणवीर शर्मा से मुलाकात की,तथा उन्होंने प्रभारी कलेक्टर से गांव में पदस्थ वीएलई  पर अगूंठे के निशान लेकर मनरेगा की मजदूरी भुगतान को गबन करने का आरोप लगाया है,वही प्रभारी कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीण मजदूरों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए मामले में जांच का आस्वासन दिया है।

वनांचल में बसे ग्राम अमरपुर में 4 माह पूर्व महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत तालाब गहरी करण के कार्य मे संलग्न थे ,तथा गांव के डेढ़ सौ ग्रामीण मजदूरों ने 73 दिनों तक तालाब गहरी करण कार्य मे कार्य किया था,और उन्हें ग्राम पंचायत में पदस्थ वीएलई ने 3 हप्तों का मजदूरी भुगतान कर दिया था,वही ग्रामीण मजदूरों का आरोप है कि 4 हप्तों की मजदूरी राशि को गांव के वीएलई ने मजदूरों के थम्ब लेकर(अंगूठे का निशान) मजदूरी भुगतान की राशि आहरित कर ली,और मजदूरों को अबतक उक्त राशि का भुगतान नही किया गया है।

अधिकारी ने दिए जांच के आदेश….
मुख्यालय पहुँचे ग्रामीण मजदूरों की समस्या को सुनने के बाद प्रभारी कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत रणवीर शर्मा ने मामले को गम्भीरता से ली,और मनरेगा शाखा के कर्मचारियों को बुलाकर फौरी तौर पर मामले को निराकृत करने के आदेश दे दिए है।