सुर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ में 21 जून अंतराष्ट्रीय योगाउत्सव हेतु योगाभ्यास व meeting कार्यक्रम का उद्घाटन राजनांदगांव के पेंड्री में …..

 

जांजगीर चाम्पा। सुर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ में 21 जून अंतराष्ट्रीय योगाउत्सव हेतु योगाभ्यास व meeting कार्यक्रम का उद्घाटन राजनांदगांव के पेंड्री में किया गया, जिसमें अतिथि अजय सिंह जी सरपंच पति सेवाभावी, योग दास जी सेवाभावी, श्री फलेश जी संकुल समन्वयक सेवाभावी, उत्तम जी,सनत टण्डन सुर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रमुख, व युवा साथी दुर्गेश जी,सोहन लाल जी,उपस्थिती में पूजन कर प्रारंभ किया गया जिसमे सनत टण्डन जी के द्रारा बताया गया कि भारत सरकार की 21 जून अंतराष्ट्रीय योगाउत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने व योग को गांव -2 तक हर व्यक्ति तक पहुचने व अपने जीवन मे अपनाने इस लिए पूरे भारत मे 25 लाख लोगों को एक साथ योगा करने का लक्ष्य INO व सुर्या फाउंडेशन के द्वारा लिया गया हैं जिसमे छत्तीसगढ़ में 40 स्थानों में किया जाएगा जिसके लिए पेंड्री,रायपुर, कवर्धा,जैजैपुर, नवागढ़,में 40 शिक्षको को 1 दिवसीय योगभ्यास पेंड्री से सुभारम्भ हो गया है जो अपने -2 गांव में 20 जून तक योगाभ्यास कराएंगे और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगाउत्सव मनाएंगे फलेश जी ने सभी को अपने जीवन मे योग को अपनाने की बात रखी।