सशिपं. की पदोन्नत्ति सहित अन्य मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल CEO से मिला..!

सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा से मिला एवं जिले की शिक्षक पंचायत के लंबित समस्याओं की तरफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी का ध्यान दिलाया , प्रतिनिधिमंडल ने सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत विज्ञान ,गणित, ग्रंथपाल ,अंग्रेजी , कला के रिक्त पद पर पदोन्नत्ति देने की मांग की साथ ही लंबित वेतन , सीपीएफ को शीघ्र शिक्षकों के खाता में जमा करने , समयमान वेतनमान पुनरीक्षित वेतनमान देय होने की तिथि से लगाये जाने ,एरियर्स राशि का भुगतान करने , शिक्षक पंचायत जिनका वेतनबृद्धि जुलाई में ही लगना था को शीघ्र लगाने ,परामर्शदात्री समिति का गठन कर नियमित बैठक आयोजित करने  , सत्र 2015-16 में जिले के कुछ ब्लाक को सूखाग्रस्त घोषित कर ग्रीष्म अवकाश में मध्यान भोजन संचालित कराया गया था को नियमानुसार अर्जित अवकाश स्वीकृत करने हेतु मांग की गई जिला सी ई ओ द्वारा सभी विषयों पर जल्द  कार्यवाही का आश्वाशन दिया ।
छ. ग.पंचायत नगरीय निकाय के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नत्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करे जिससे सहायक शिक्षक पंचायत को लाभ मिल सके ।सहायक शिक्षक पंचायत जो 7 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके है एवं योग्यता रखते है उन्हें अत्यधिक राशि का नुकसान हो रहा है श्री सिंह ने बताया कि जिले के शिक्षक पंचायत से व्याख्याता पंचायत के पद पर पदोन्नत्ति काउंसलिंग के माध्यम से शीघ्र कराये जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में रंजय सिंह ,मुन्ना राजवाड़े , अजय गोस्वामी , अनीश गुप्ता , जानकी यादव , अजय सिंह , राम कुमार यादव आदि उपस्थित रहें ।