सभी पंचायतों में इन्टरनेट सेवा शुरु करने वाला बलरामपुर प्रदेश का पहला जिला बना………

देश में दूसरा व प्रदेश में पहला जिला बलरामपुर बना जहां सभी पंचायतों में इन्टरनेट सेवा प्रारम्भ
केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने किया सभी पंचायतों में इन्टरनेट सेवा का लोकार्पण
बलरामपुर
केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की उपस्थिति में आज रायपुर से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 340 ग्राम पंचायतो में इन्टरनेट सुविधा का लोकार्पण किया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला देश का दूसरा ऐसा जिला बन गया है जहां के सभी ग्राम पंचायत इन्टरनेट सेवा से जुड़ गये हैं। देश का पहला जिला केरल का टिइकी है।
केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत पाढ़ी, चांदो, सबाग, जोकापाट, सुलसुली, कोटी पंचायत के सरपंचों से बात करके ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों के मजदूरी भुगतान, पेंशन योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही केन्द्रीय संचार मंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पाढ़ी की सरपंच श्रीमती सुषमा मिंज से बात करते हुये इन्टरनेट से मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। इस दौरान सरंपच श्रीमती सुषमा मिंज ने उन्हें गांव में पंचायत बैंक के माध्यम से हो रहे मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान तथा छात्रवृत्ति भुगतान के साथ काॅमन सर्विस सेन्टर की सेवाओं जैसे बिजली बिल भुगतान, लेबर पंजीयन, मतदाता सेवा एवं सभी प्रकार के रिचार्ज के बारे में बताया। जिसे सुनकर केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद एवं मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये पूर्व कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन एवं वर्तमान कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण तथा सभी सरपंच एवं व्हीएलई को बहुत बहुत बधाई दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाढ़ी के ग्राम पंचायत भवन में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री जगदीश सोनकर, बीएसएनल के टीडीएम श्री बब्बन प्रसाद, एसडीओ श्री पैकरा एवं बीबीएनएल के श्री आर.चन्द्राकर तथा जिला पंचायत सदस्य श्री विनय पैकरा, सरपंच पाढ़ी श्रीमती सुषमा मिंज सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।