सब कुछ ठीक रहा तो …अटेम पुल बहने के कारण बंद बिलासपुर मार्ग मे देर रात तक शुरू हो जाएगा आवागमन …..

अम्बिकापुर अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर स्थित अटेम पुल पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है, जिसके कारण इस मार्ग से बिलासपुर-रायपुर तक का आवागमन अवरूद्ध हो गया है… कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने उदयपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को क्षतिग्रस्त पुल की तत्काल मरम्मत कराते हुए आवागमन बहाल करने के निर्देष दिए हैं.. साथ ही उन्होंने पर्याप्त मात्रा में मषीनरी एवं मानवश्रम का उपयोग करते हुए पुल की मरम्मत जल्द से जल्द करा लेने का निर्देश भी दिया है..

उदयपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने बताया है कि अटेम पुल की मरम्मत के लिए बड़ी संख्या में मानवश्रम और मषीनरी का उपयोग किया जा रहा है… उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ह्यूम पाईप्स स्थापित कर वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो जाएगा… एसडीएम ने बताया कि तकनीकी अधिकारियों ने आष्वस्थ किया है कि सोमवार की देर रात तक पुल से परिवहन प्रारंभ हो सकेगा…

फिलहाल की व्यवस्था
वर्तमान में बड़ी गाड़ियां प्रेमनगर के मार्ग से बिलासपुर एवं रायपुर आवागमन कर रहीं हैं और छोटी गाड़ियां उदयपुर से लगभग 1 किलोमीटर पहले कोठेरबूढ़ा, परसा, सलका से होते हुए बिलासपुर एवं रायपुर आवागमन कर रही हैं।