संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में 100 से ज्यादा जूनियर डॉक्टरों ने बंद किया काम.. अस्पताल प्रबंधन के ख़िलाफ़ लगाए नारे.. इस वजह से है नाराज़

बिलासपुर. संभाग के सबसे बड़े अस्पताल (Hospital) सिम्स में जूनियर डॉक्टरों (Doctor) में काम बंद कर दिया है. 100 से ज्यादा डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है. दरअसल ये सभी डॉक्टर वेतन (Stipend) नहीं मिलने से नाराज़ हैं. इन्हे पिछले 8 महीने से वेतन (Stipent) नहीं मिला है. इन्हे प्रति महीने करीब 12600 रूपये वेतन मिलता है.

जानकारी के मुताबिक, हड़ताली डॉक्टरों ने इस सम्बन्ध में अस्पताल के डीन को सुचना दी थी. यहाँ तक की विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) से भी इस विषय पर चर्चा की गई थी. लेकिन किसी ने इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. जिससे मजबूर होकर सभी जूनियर (Junior) डॉक्टरों ने विरोध (Protest) प्रदर्शन शुरू कर दिया और डीन कार्यालय (Office) के सामने जमकर हंगामा किया. सिम्स प्रबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए.

सभी जूनियर डॉक्टरों का कहना है की जबतक वेतन (Stipent) नहीं मिलेगा. तब तक वह काम (Work) पर नहीं लौटेंगे.