शॉर्ट सर्किट से लगी आग , 20 लाख का सामान जलकर खाक, बच गया परिवार

दतिमा मोड़ आयुष जायसवाल – दतिमा मोड़ चौक में स्थित मुस्तकीम किराना स्टोर में कल रात मध्य रात्रि अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गया जिससे किराना दुकान व घर में रखे सामान सहित लगभग 15-20  लाख रूपये का सामान जल कर पूरा खाक हो गया
             प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुधवार की रात रोज की भांति मुस्तकीम 10 बजे दुकान बंद कर के परिवार के साथ दुकान से ही लगे लगे घर में सोने चले गया, रात्रि 3 बजे लगभग दुकान से बड़ी बड़ी आग की लपटें व सामान के फटने के आवाज आने लगी ,तभी आनन फानन में मुस्तकीम की नींद खुली वह बाहर निकला बाहर निकलते ही उसके होश उड़ गया फिर उसने आस पास वालो को जोर से चिल्ला के उठाया,
पुलिस व स्थानीय नागरिक तत्काल मौके पर पहुचे –
जैसे ही आग की सुचना मिली तो दतिमा चौक में रात्रि गस्त कर रहे करंजी चौकी प्रभारी राजेश तिवारी प्रधान आरक्षक वरुण तिवारी व अन्य दो स्टाफ मौके पर पहुचे साथ ही मुस्तकीम के बगल के दुकान वाले नागरिक भी मौके पर पहुचे सबने मिलकर आग बुझाने की पूरी कोसिस की
दमकल वाहन के मदद से बुझाया गया आग
चुकी आग इतना भयानक था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया तब दमकल वाहन को बुलाया गया जिससे लगभग 2 घण्टे की मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सब सामान जलकर खाक हो गया
जरा सी भी लेट होती , नही बचता परिवार
जैसे ही मुस्तकीम को आग की भनक लगी तबतक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था , उसने आनन फानन में अपने परिवार जिसमे उसकी बीवी व 5 छोटे बच्चो को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला , अगर सही समय पर नही निकलता तब बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती
गल्ले में रखे 90 हज़ार सहित बाइक जलकर खाक
जानकारी के अनुसार मुस्तकीम के किराना दुकान के गल्ले में रखे 90 हजार कैश सहित दुकान में रखे किराना के सारे सामान सहित दुकान के भीतर रखे बाइक भी पूरी तरह जल गया साथ ही टीवी , फ्रिज, कूलर, अलमारी सहित किराना में रखे सामान जो भारी मात्रा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया साथ ही उसके बिस्तर ,बर्तन तक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया
आग बुझाने के चक्कर में झुलस गया मुस्तकीम
जैसे ही मुस्तकीम को आग की भनक लगी वो घबरा गया उसन सब कुछे जलता देख गल्ले में रखे नगद पैसे को बचाने की कोसिस में मुस्तकीम झुलस गया लेकिन आग की लपटें इतनी ज्यादा थी की कुछ भी नई बच सका
जीवकोपार्जन का जरिया ही खत्म हो गया मुस्तकीम का
जानकारी के अनुसार मुस्तिकम के जीवकोपार्जन का एकमात्र ही उसका व्यसाय था ,लेकिन आग में लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो जाने से अब उसके सामने अपने जीवकोपार्जन का समस्या खड़ी हो गयी है उसके परिवार में छोटे छोटे बच्चे मिलाकर कुछ 7 लोग है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व ग्रामीणों ने प्रशासन से विभागीय मुवावजे की मांग की है