शहडोल के हबीब ने दिल्ली मे मध्यप्रदेश का नाम किया किया रोशन

दिल्ली 
ए.खान की रिपोर्ट 
हबीब के बुलंद हौसले से बनाया मुकाम, घुड़सवारी मे हासिल की  लगातार 11 जीत 
पूत के पाँव पालने मे ही नज़र आ जाते है इस कविता को सच साबित कर दिखाया मध्यप्रदेश के धनपुरी शहडोल निवासी मोहम्मद हसन के सुपुत्र हबीब जिन्हों ने अपना घर द्वारा को छोड़ कर अपने लाक्षय को पाने दिल्ली पहोच कर
अपनी घुड़सवावारी
को एक नई बुलंदियां दी, शुरुवाती दिनों मे  आयी परेशानियों ने मुझे दिन ब दिन मजबूती और मेरे लाक्षय के करीब ला खड़ा किया,
ट्रेनर ज़ुल्फ़िकार ने दिया सहारा
हबीब ने अपनी बात मे बताया कि जब मै दिल्ली आया था, उस वक़्त मेरे पास न घर था न खाने के पैसे तब मेरी मुलाक़ात नितेश कुमार से हुई, जिसने मुझे अपने घर पर सहारा दिया और मेरे दिल्ली आने का मकसद पूंछा, और मै ने अपने इरादे और अपनी बात बताई, तब नरेश ने मुझे आकिब वाहिद से मिलवाया और, इन 3नो मेरी ज़िंदगी ही बदल दी।
घुड़सवारी मे 6 माह काम 4 माह आराम
जैसा की अगस्त से अप्रैल रक् ही घुड़सवारी और रेसों का मौसम होता है। फिर हम पार्ट टाइम काम में जुट जाते है।काफी तकलीफे सहने के बाद  सन 2014 मे मुझे लायसेंस मिला तब प्रत्येक मंगलवार होने वाले 6 राउंड मे कभी मै प्रथम तो कभी दुती आ रहा था, चूँकि अनुभव और अकुशलता मेरे आड़े आ रही थी, जिसे मेरे ट्रेनर ने भापा और मुझे तसल्ली दी, और मुझे और भेटर करने की ट्रेनिग रोजाना देते आ रहे,
अब तक 11 रेशो मे आ रहा प्रथम हबीब
सन 2016 मेरे लिए सब से अच्छा और लकी साबित हुआ यहाँ सप्ताह मे एक दिन मे 6 रेस मे मुझे पार्टीशिपेट करने का मौका पी. एम. हाउस रेस कोर्स नई दिल्ली मे मिला,जहाँ होने वाली रेष मे धड़कते दिल से मै ने ईस्वर का नाम लेकर, अपने गुरु जुल्फकार,नितेश, आकिब वाहिद के साथ घुड़सवावारी के मैदान पर उतरा तब से आज तक, पीछे मुड़ कर नहीं देखा
बड़े बड़े क्लब से आ रहे है ऑफर
इसी कड़ी मे हबीब ने बताया कि बैंगलोर, मुंबई के कई नामी क्लब ने मुझे ऑफर दिया, लेकिन समय की कमी रोजाना की प्रैक्टिस से वक़्त ही नहीं बच पता की दूसरे क्लब के बारे मे सोचू
पासपोर्ट मे देरी की वजह से नहीं हुए शामिल
हबीब ने बताया कि बाहर के देश मे न्यूजीलैंड घुड़सवारी के लिए बहोत अच्छा देश है। पासपोर्ट की सारी तैयारी होने के बाद अगले साल तक न्यूजीलैंड मे होने वाली रेसों मे हिस्सा लेने हम दोस्तों के साथ जाएंगे।
धनपुरी नगर वासियो ने दी बधाई
जैसे ही इस बात की खबर धनपुरी मे मिली तो लोगो ने हबीब को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया जिनमे, असलम मामा, रानू खंडेलवाल,जवाहर जसवानी, कैलास लालवानी,शुभम तिवारी, नौशेरमा खान, टिंकू  आशू गुप्ता, नान्हू मोहम्मद मंसूरी, विनय सिन्हा, बद्री गुप्ता,दिलीप, रमन नामदेव, विक्की, अजय जायसवाल, इमरान, और नगर के सभी लोगो ने दी बधाई।