यौन संबंध बनाते समय पत्नी को आया गुस्सा, पति की हुई मौत

कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें पढ़ने और सुनने में आती हैं, जिनको जानने के बाद हर कोई चकित हो ही जाता है। हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई हैं, जिसमें एक महिला को पति से शारीरिक संबंध बनाते समय गुस्सा आ गया और उसका यही गुस्सा पति की मौत कारण बन गया। जी हां, यह हाल ही की खबर है और इसलिए ही यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसलिए ही आज हम आपको इस खबर की पूरी सच्चाई बता रहें हैं, आइए जानते हैं इस खबर के बारे में।

 

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि यह खबर बेंगलुरु से सामने आई है, यहां के ब्यातरनपुरा इलाके में पति-पत्नी व उनकी एक 14 वर्षीय लड़की रहते हैं। यह घटना बीते दिनों की है, इस दिन पति और पत्नी दोनों में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और इस झगड़े में पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी थी। जिसके चलते पति की मौत हो गई। मौत से पूर्व इस हादसे में दर्द से करहाते पति को पत्नी इसलिए अस्पताल नहीं ले गई, क्योंकि उसे डर था कि कहीं यह बात सभी को पता न लग जाए। असल बात यह है कि महिला निर्मला का पति उदय कुमार एचआईवी पॉजिटिव था। महिला ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद भी उदय बिना किसी प्रोटेक्शन के उससे शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डालता था और उस रात भी इसी बात पर इन दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके चलते पत्नी की लात पति के प्राइवेट पार्ट पर लगने से उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर मृतक की बहन परिमाला ने मृतक उदय की पत्नी निर्मला पर उसके भाई को जान से मारने का आरोप लगाया है, परिमाला का कहना है कि निर्मला के अपने एक पड़ोसी के साथ नाजायज संबंध थे और वह उसी के साथ रहना चाहती थी, जिसके चलते उसने उदय को मार डाला। इस मामले में अब पुलिस भी जुड़ चुकी है और पुलिस का कहना है कि निर्मला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 का केस दर्ज कर लिया गया है तथा इस मामले की जांच की जा रही है।