यसवंत स्वर्णकार मर्डर मामले मेें दोनो आरोपीयों कोआजीवन कारावास की सजा…

 

-तृतीय अपर सत्र न्यायधीश का फैसला
जांजगीर चांपा। नैला चैकी अन्तर्गत ग्राम सरखों के मृतक यसवंत स्वर्णकार पिता पदमन स्वर्णकार निवासी मेट्रो सिनेमा जांजगीर के मर्डर केस मे आज फैसला आया है। तृतीय अपर सत्र न्यायधीश श्री मती लकड़ा ने आज फैसला सुनाया है । आरोपी आदित्य मिश्रा,सोमनाथ पाण्डेय को 10 हजार का अर्थदंण्ड के साथ आजीवन कारावास की सजा हुई है। वही मृतक के मामी नीलम सोनी को भी अरोपी बनाया गया था। लेकिन साक्ष्य के अभाव मेे उसे बरी कर दिया गया हैं 27 अगस्त 2017 को मृतक यसवंत की गले मे धारदार हाथियार से हमला कर खोखसा फाटक के फेक दिया था। यसवंत की मौत के पहले अपने मोबाइल से विडियो बना कर वायरल किया था । जिसमें अपने साथ हुऐ हमले की पूरी कहानी बया किया था। पुलिस ने मौके से मृतक के बयान का विडियो बरामत कर आरोपी आदित्य मिश्रा, सोमनाथ पाण्डेय को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने के बाद आरोपियों ने अपना जुर्म काबुल कर लिया था। दोनो आरोपियो को पुलिस मर्डर का केस दर्ज कर जेल भेज दिया था। केस का आंतिम आज अंतिम फैसला आने के बाद आरोपियो को तृतीय अपर सत्र न्यायधीश ने 10 हजार का अर्थदण्ड के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।