मड़वा पाॅवर प्लांट के कर्मचारी ने किया 18 लाख 80 हजार रूपए की ठगी….फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया ठगी…

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी लि. द्वारा संचालित मड़वा पाॅवर प्लांट मे ंकाम करने वाले कर्मचारी लछनपुर निवासी रामगोपाल साहु पिता रम्हन साहु ने मड़वा के अधीक्षण अभिंयता वृत्त तीन के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर छह बेराजगार युवको से 18 लाख 80 हजार रूपए की ठगी की हैं सभी पीडित सोमवार को एसपी कार्यलय पहुंचकर मामले की कार्रवाई को लेकर एसपी से गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबित लछनपुर गांव निवासी रामगोपाल साहू जो मड़वा पावर प्लांट में कर्मचारी और युवा इंटक का प्रदेश महामंत्री है उस पर मड़वा पावर प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपए ठगने का आरोप है । बरोजगार युवको ने नौकरी न लगने पर रामगोपाल साहु पर दबाव बनाया तो उसने बकायदा मड़वा प्लांट के अधीक्षण अभियंता वृत्त तीन के नाम का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर पीडितो को थमा दिया । उसमें 9 मई 2018 की तारीख भी डाली गई। पता करने पर जब ज्वाइनिंग लेटर के फर्जी होने का पता चला तो बोरोजगार युवकोे ने खुद ठगी का शिकार होना पाया। इसकी शिकायत एसपी कार्यलय जांजगीर से लिखित से की है।