मुख्यमंत्री ने की शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा..विकास यात्रा के मंच से हुई घोषणा….

अम्बिकापुर सरगुजा मुख्यालय में विकास यात्रा के तहत पहुँचे मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आम सभा को सम्बोधित कर रहे है.. मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के मंच से शिक्षाकर्मियो को संविलियन की सौगात दे दी है..

डॉक्टर सिंह ने कहा की मैने पिछले 15 साल मे आज तक ऐसा ऐतहासिक त्रिस्तरीय स्वागत, जमीन से लेकर छत तक नारे की गूंज वाला स्वागत नही देखा..
आज विश्व के सबसे बडे राष्ट्रीयरा जनैतिक दल के अध्यक्ष अमित शाह हमारे यहां आए हमारे लिए सैभाग्य की बात है… धान का बोनस दे रहे है.. एक बटन दबाएगें.. आप घर नहीं पहुंचेंगे लेकिन बोनस आपके खाते मे पहुंच जाता… 700 करोड का बोनस तेंदू संग्राहक को देने निकले है… कांग्रेस के लोग विकास यात्रा का विरोध करते, है उनसे, पूछता हूं कि इस, सरगुजा मे लोग अकाल से, मरते थे…, हमारी सरकार ने 1 रूपए किलो चावल दिया.. स्वास्थ्य के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए… क्या कांग्रेस ने 60 साल मे दिया था… पीएम ने डेढ लाख का माकान बना कर दे, रहे है…

सात, जिलो के लोग आए है.. पीएम और अमित शाह ने मुझे कह दिया है कि चार महीने मे घर घर पारा टोला, तक बिजली पहुंच जाना चाहिए….
एक बडी योजना अभूर्तपूर्व 6हजार किलोमीटर तार, बिछा कर इंटरनेट कनेक्शन और 50 लाख, स्मार्ट फोन दिया जाएगा… अब स्मार्ट फोन मिलने, के बाद लोग घर बैठे मुख्यमंत्री से, हेलो, हेलो कह सकते है…