तीर्थयात्रा योजना..पुरी, भुनेश्वर, कोणार्क,अजमेर शरीफ,पुष्कर व आगरा जाने हेतु आवेदन आमंत्रित..

अम्बिकापुर

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत 26 से 29 जून तक पुरी, भुनेश्वर एवं कोणार्क की तीर्थयात्रा करने की इच्छुक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है कि सरगुजा जिले से अनुरक्षक सहित कुल 289 तीर्थ यात्रियों को इन स्थानों की तीर्थयात्रा के लिए भेजा जायेगा। इसी प्रकार 20 से 25 जुलाई तक अजमेर शरीफ, पुष्कर एवं आगरा के लिए 36 तीर्थयात्रियों को भेजा जाना हैं।

जिले से भेजे जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों का ऑनलाईन पंजीयन अनिवार्य है। छत्तीसगढ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा हेतु दिए गए निर्धारत प्रपत्र में चिकित्सा प्रमाण पत्र  एवं जन्म तिथि अनुसार तीर्थयात्री की आयु 60 वर्ष या अधिक होना अनिवार्य होगा। 65 वर्ष से अधिक उम्र के ओवदक के साथ सहयोगी के रूप में कोई भी वयस्क व्यक्ति जा सकता है।

तीर्थयात्रा अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से प्रारम्भ होगी । इच्छुक वरिष्ठ नागरिक यात्रा हेतु छत्तीसगढ मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजनार्न्तत के लिए निर्धारित प्रारूप मंे आवेदन पत्र संबंधित नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज निकायों के माध्यम से दिनांक 10 जून 2016 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। जनपद पंचायतों के लिये सरपंच एवं सचिव के माध्यम से एवं नगर निगम एवं नगर पंचायत के लिये वार्ड पार्षद के के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

उप संचालक ने नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों के अधिकारियों से आबंटित सीट एवं 10 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची अुनसार तीर्थयात्रियों का नियमानुसार चयन कर चयनित सूची यात्रा तिथि से 15 दिवस पूर्व दिये गये निर्धारित प्रपत्र में आवेदन परीक्षण उपरांत समाज कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में हार्ड कापी एवं साफ्ट कापी में भेजने कहा है।