ब्रेकिंग: मानसून सत्र..शून्यकाल के दौरान किसानों के आत्महत्या के मामलों पर हो रही चर्चा..

रायपुर राज्य विधानसभा में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है..तथा शून्यकाल के दौरान प्रदेश में किसानों के आत्महत्या का मामला पर सदन में चर्चा हो रही है..इसके साथ ही ध्यानाकर्षण के दौरान महासमुन्द विधायक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट मामले में भी चर्चा होने के आसार है…
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान प्रदेश में किसानों की समस्या और कर्ज से परेशान किसानों के आत्महत्या के मामले पर सदन में चर्चा हो रही है..कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में बताया की 3 वर्षो में 1271 किसानों ने किया आत्महत्या की है,कृषि मंत्री ने कहा की किसानों ने सरकारी अव्यवस्था के चलते आत्महत्या नही की है,आत्महत्या के कारण उनके निजी रहे हैं..