बिर्रा थाना क्षेत्र में जुआ एवं अवैध शराब की बिक्री जोरों पर …थाना के पदस्थ आरक्षक करते हैं सेटिंग कराने का काम…अब आईजी से शिकायत…

IMG 20220927 WA0110

जांजगीर चाम्पा । बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरसी,सिलाडीह क्षेत्र मे नदी किनारे जुआ संचलित एवं सबरिया डेरा में अवैध शराब बिक्री की बात आम हो गई है। यहां थाने में  ही  पदस्थ एक आरक्षक द्वारा अपने उच्च अधिकारियों से सेटिंग करा कर जुआ एवं अवैध शराब की बिक्री में संरक्षण देने का काम करता है।  वही एवज में मोटी रकम भी लेने की जानकारी है।  आपको बता दें कि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश के बाउजूद  जुआ,अवैध शराब बिक्री में कार्यवाही नही हो रही है । बिर्रा थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ का खेल संचालित हो रहा है, वही सबरिया डेरा क्षेत्र में अवैध शराब बनाई जा रही है । बिर्रा थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी को भी इसकी जानकारी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई अवैध काम करने वालों पर नहीं हुई हैं।  वहीं थाना क्षेत्र में जैसे ही कार्यवाही करने की योजना बनती है उसके पहले उक्त आरक्षक अवैध शराब बनाने वालों एवं जुआरीओ को पहले से सूचना दे देता है।  जिसके चलते मौके पर अवैध शराब बिक्री करने एवं जुआरी जुआ खेलते नहीं दिखते । पहले से सूचना मिल जाने की वजह से वहां से भाग जाते हैं।  यह कोई हफ्ते 2 हफ्ते का खेल नहीं है,महीने से यह खेल बिर्रा थाना क्षेत्र में जारी है । वहीं सूत्र तो यह भी बताते हैं कि बकायदा थाना क्षेत्र में अवैध काम करने के एवज में महीना भी पहुंचता है । वही किसी तरह कार्यवाही नहीं करने की शर्त पर वहां अवैध काम कर रहे लोगों द्वारा बिर्रा थाना क्षेत्र में चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है।  संबंधित थाना में उच्च अधिकारियों से लेकर हर एक आरक्षक तक महीना बंधा हुआ है, जिसके चलते अपराधिक लोगों की गतिविधियां लगातार संचालित हो रही है। वहीं बिर्रा की जनता इन सब से परेशान हो कर मुख्यमंत्री एवं आई जी को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराने वाले हैं।  वही आईं जी से मिलकर लिखित में इनके खिलाफ शिकायत करने वाले हैं।  आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा विशेष कर जुआ ,सट्टा एवं अवैध शराब की बिक्री को रोकने अधिकारियों को सख्त निर्देश है । बाजूद मुख्यमंत्री के निर्देश को अनदेखा कर थाने में पदस्थ आरक्षक एवं अधिकारियों के सह पर यह अवैध काम कराया जा रहा है। जिसके चलते अपराधिक घटना घट रही है वही अवैध काम करने वालों की हौसला बुलंद है।  अब देखना होगा कि इन पर कब लगाम लगती है या ऐसे ही बिर्रा थाना क्षेत्र में जारी रहेगा।