बिग ब्रेकिंग: अम्बिकापुर बिलासपुर मार्ग फिर शुरू.. प्रशासन की मेहनत लाई रंग

(उदयपुर से क्रांति रावत)

अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर अटेम नदी पर अस्थायी डायवर्सन (पुल)से आवागमन फिर से प्रारम्भ हो गया है….कलेक्टर सरगुजा, किरण कौशल ने कल ही एसडीएम को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने और बंद मुख्य मार्ग चालू कराने का आदेश दिया था… और एसडीएम श्री पाण्डेय ने बीती देर रात तक आवागमन शुरू करा लेने का दावा किया था…. गौरतलब है कि उदयपुर के आगे अटेम नदी पर सडक निर्माण कंपनी पुल निर्माण कर रही है.. जिसके कारण उसने एक अस्थाई डायवर्सन पुल बनाया है.. जो एक दिन पहले हुई बारिश मे बह गया था…

काम चलाऊ है ये व्यवस्था
लेकिन नागरिक सुविधा को देखते हुए आनन फानन मे बनाया गया अस्थाई पुल कम रपटा कितना इसे लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नही… फिलहाल कुछ राहत है. क्योंकि मात्र दो लाईन  पाइप डालकर काम चलाऊ व्यवस्था के तहत आवागमन प्रारंभ किया गया है.. लेकिन अगर फिर बारिश हुई तो इसके बहने की आशंका से इनकार नही किया न सकता है.