बलरामपुर में मतदान दल से मतदान सामग्री लूटने का मामला..कांग्रेसी नेता समेत अन्य लोगो के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज..मतदान जारी!..

बलरामपुर.. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज बलरामपुर विकासखण्ड के 164 मतदान केंद्रों में आज मतदान जारी है..और आज हो रहे मतदान में 75807 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..वही पुलिस ने एक कांग्रेसी नेता व उसके पुत्र समेत 7 लोगो पर मतदान केंद्र में प्रवेश कर मतदानकर्मियों से मतदान सामग्री लूटने व उनसे मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज किया है..

दरअसल कल रात 9 से 10 बजे के मध्य ग्राम पंचायत सागरपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 59 में कांग्रेसी नेता प्रशांत विश्वास उर्फ छोटू बंगाली व उसके पुत्र समेत 7 लोगो ने जबरन प्रवेश कर मतदानकर्मियो से मारपीट की थी..और बैलेट पेपर अपने साथ ले गए थे..जिसकी शिकायत मतदानकर्मियों ने तहसीलदार बलरामपुर शबाब खान व चौकी प्रभारी गणेशमोड़ धीरेंद्र बंजारे से की थी..जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा,पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा पुलिस बल के साथ ग्राम सागरपुर पहुँचे थे..और मतदान केंद्र की स्थिति का जायजा लिया था.
वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए..तत्काल एफआईआर के निर्देश दिए थे..जिसके बाद बलरामपुर  थाने मेंं कांग्रेसी नेता छोटू बंगाली व उसके पुत्र समेत 7 लोगो पर कई गम्भीर धाराओं सहित छत्तीसगढ़ स्थानीय निर्वाचन अधिनियम की धारा 11(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है..और इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है..और कांग्रेस नेता के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है..