बच्ची की एडमिशन नही होने पर शिकायत करने शिक्षा विभाग गई महिला पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पुलिस बुलाकर हंगामा करने का लगाया आरोप…

जांजगीर चांपा । जिला शिक्षा विभाग में आये दिन कुछ न कुछ कारनामे देखने को मिल जायेगेें। आज चांपा की एक महिला ने चैथी क्लास की पढाई कर रही अपनीे बच्ची की एडमिशन नही होने पर जिला शिक्षा विभाग अधिकारी से शिकायत करने गई थी। लेकिन वहां मौजुद जिला शिक्षा अधिकारी तोमर ने उस महिला के खिलाफ पुलिस बुलाकर महिला पर ही हंगामा करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर दिया। पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंच कर महिला को थाने ले आई। घटना की खबर जब मिडिया को हुई तो मौके पर पहंुच कर महिला की समस्या की जानकारी ली तो महिला ने बताया कि उनकी चैथी क्लास की पढाई कर रही बच्ची जो चांपा के नव जागृति स्कूल मे पढाई कर रही है । नये सत्र से नये स्कूल में एडमिशन के बार-बार स्कूल संचालक से टी.सी. निकालने का गुहार लगा रही थी. पर स्कूल संचालक टीसी देने पर आना कानी कर रहा था . जिसकी शिकायत लेकर वह जिला शिक्षा कार्यालय पहुंची थी। जिला शिक्षा कार्यालय में शिक्षा अधिकारी बातों-बातांे में बात बढ़ने लगी । तब जिला शिक्षा अधिकारी ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दिया। मौके पर पुलिस पहुंचकर महिला को थाने ले लाई। वही महिला का कहना है कि पुलिस ने मेरे को जबरन थाने लेकर मेेरे और मेरे बच्चे को बिठाकर रखी है। जबकि मै जिला शिक्षा विभाग अपने बच्ची की एडमिशन की शिकायत लेकर गई थी। वही जिला शिक्षा अधिकारी तोमर कर कहना है महिला यहां आकर अनाप सनाप बोलकर हंगामा कर रही थी । कोतवाली पुलिस का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने फोन पर सूचना दी तब जाकर मौके पर पहुंचे थे।