प्रशासन करता रहा मामले की जांच..और ACB ने दी दबिश..और कर दी कार्यवाही.. लोगो मे उत्साह..

मुंगेली..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबो को घर देने की स्कीम से भी अब हितग्राहियों का मन भर गया है..और इसके पीछे की वजह कमीशनखोरी ही है..जिम्मेदार अधिकारी एक तो जिम्मेदारी पूरी कर नही पा रहे है..और दूसरी बात ये की वे लोगो से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर मोटी रकम की मांग कर रहे है..ऐसा नही है कि..ऐसे मामलों की शिकायतें प्रशासनिक अमले से ना कि गई हो..लेकिन प्रशासनिक अमला भी ऐसा की वह भी केवल कोरे आश्वासन पर ही टिका है..वही जिले में पहली बार लोगो की शिकायतो के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की है..और घूसखोर अधिकारी को अपने साथ ले गई है…

दरअसल मुंगेली जिले के पथरिया नगर पंचायत में आज सुबह से ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मौजूद थी..और नगर पंचायत के सब इंजीनियर सत्य प्रकाश मधुकर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत की पेशकश करते हुए गिरफ्तार कर लिया..और मामले की जांच इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी है..

कलकत्ता ना होती तो नही बन पाती गणेश जी की प्रतिमा

बता दे कि एंटी करप्शन ब्यूरो को यह शिकायत मिली थी..की नगर पंचायत पथरिया में पदस्थ सब इंजीनियर सत्यप्रकाश मधुकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने लोगो से पैसों की लेनदेन कर रहा है..जिसके तस्दीक के लिए आज एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम पथरिया पहुँची थी..और मामले की तस्दीक करने के दौरान ही..एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूसखोर सब इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया..और उससे पूछताछ करने उसे अपने साथ बिलासपुर ले आई है..