पुलिस की सक्रियता ने लौटाई दो परिवारों के घर खुशियां

जशपुर (तरुण प्रकाश)  शहर के पुरानीटोली निवासी दो नाबालिग छात्र मां-बाप से रूठकर घर से भाग गए थे। लड़कों के घर से भागने की जानकारी जब परिजन को हुई तो इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत सिंह ठाकुर को दी एवं कोतवाली को दी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस ने लड़कों की खोजबीन शुरू कर दी और सूचना के महज दो घंटे के भीतर ही नाबालिग छात्रों को झारखंड की ओर जाने वाली बस से लोदाम के पास बरामद कर लिया गया।
पुरानीटोली निवासी सैयद हसन ईमान ने पुलिस को सूचना दी कि उसका  नाबालिग लड़का और उसके पड़ोसी अनिल मिश्रा का  नाबालिग लड़का घर छोड़कर कहीं चले गए हैं। साथ ही उन्होनें आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इन दोनों बच्चों का अपहरण न कर लिया गया हो। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर तत्काल टीम का गठन कर सभी थाना व चौकियों की पुलिस को अलर्ट कर गठित टीम को अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया। साथ ही जशपुर एसपी ने सीमावर्ती राज्यों के एसपी से भी समन्वय स्थापित किया। अपहृत बालकों की सरगर्मी से पतासाजी के दौरान मुखबीर से पुलिस को रांची जाने वाली पापुलर बस में दो लड़कों के निकलने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने लोदाम चैकी में बसों को रोककर जांच शुरू की। पापुलर बस की जांच के दौरान दोनों नाबालिग लड़के बरामद कर लिए गए। नाबालिग बालकों को पुलिस ने समझाईश देकर परिजन को सुपुर्द कर दिया है। पूछताछ में लड़कों ने घर से रूठकर भागने की बात पुलिस को बताई। बच्चों के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक जशपुर प्रशांत सिंह ठाकुर से मुलाकात कर बच्चों को सही सलामत घर वापस लाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।