छात्रावास अधीक्षक बनने 23278 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा … 2151 रहे अनुपस्थित

अम्बिकापुर

व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द वर्ग की परीक्षा आज रविवार को सरगुजा जिले के 40 केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिये कुल 25 हजार 429 परीक्षार्थियों ने फार्म भरे थे। पूरे छत्तीसगढ़ में 819 पदों के लिये 23278 लोगो ने आज परीक्षा में हिस्सा लिया। इस परीक्षा में 2151 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रत्येक केंद्र के लिये दो-दो पर्यवेक्षक के अलावा सुरक्षा हेतु पुलिस बल भी तैनात किया गया था। 11 बजे से 2.15 बजे तक आयोजित यह परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कर लिया गया। परीक्षा में ओरिजनल पहचान पत्र लाना जरूरी था। कई लोग पहचान पत्र नहीं ला सके, जिन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द वर्ग की परीक्षा में छत्तीसगढ़ सरगुजा सहित देश-विदेश के भी सवाल पूछे गये थे। परीक्षार्थियों के अनुसार गणित के सवाल कठिन थे, जिन्हें पूरा करने में वे उलझे रहे। शिक्षाकर्मी भर्ती की परीक्षा को छोड़ दें तो पहली बार ऐसा हुआ कि किसी परीक्षा में 25 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने फार्म भरे। शहर को छोड़कर बाहरी इलाकों में 7 केंद्र बनाये गये थे। मेण्ड्राकला, लहपटरा के शासकीय हायर सेकेण्डरी को छोड़कर लखनपुर के पांच शिक्षण संस्थानों को भी परीक्षा केंद्र बनाना पड़ा। सबसे ज्यादा भीड़ होलीक्रॉस वूमेंस कॉलेज में देखी गई। शहर में छात्रावास भर्ती परीक्षा हेतु पीजी कॉलेज, शासकीय गल्र्स कॉलेज, नगर निगम स्कूल, मणीपुर गल्र्स स्कूल, विवेकानंद स्कूल, पुलिस लाईन, गांधीनगर, संतकेवल विद्यापीठ, कार्मेल स्कूल, होलीकॉस कॉलेज, केआर टेक्रिल कॉलेज, अश्वमेद्य कॉलेज सहित अन्य केंद्र बनाये गये थे।