किसानो को खाद,बीज में किसी प्रकार की शिकायत हो तो डायल करें .. 07817-222215 .

  • अब तक 214 सेंपल जांच के लिए भेजे गये
  • जिला स्तर पर किसान सुविधा प्रकोष्ठ व निरीक्षण दल गठित

जांजगीर.चांपा । कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के निर्देश पर खरीफ फसल के लिए खाद.बीज के क्रय.विक्रय पर सतत निगरानी रखी जा रही है। किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले खाद सही मूल्य पर उपलब्ध हो इसके लिए विक्रय केन्द्रों की जांच की जा रही है। इसके अलावा बाजार में उपलब्ध खाद.बीज का सेंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक एम आर तिग्गा ने बताया कि जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित किया गया है। इसके अलावा विकासखण्ड स्तर पर निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। रासायनिक उर्वरक बीज एवं कीटनाशक दवाओं के विक्रय करने वाले संस्थानों की जांच की जा रही है। अभी तक 214 सेंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा चुका है। जिला स्तर पर किसान सुविधा प्रकोष्ठ गठित है। सहायक संचालक कृषि श्रीमती अनिता जया बहादुर प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी है। प्रकोष्ठ द्वारा गुणवत्ता युक्त कृषि आदान सामग्री एवं कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। किसानों के मांग व शिकायत से संबंधित प्राप्त आवेदनां पर कार्यवाही भी की जाएगी। आवश्यकता होने पर प्रकोष्ठ के दूरभाष क्रमांक.07817.222215 पर भी सूचना दी जा सकता है।