आप पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ संकेत ठाकूर सहित 14 पदाधिकारियों को निशर्त जेल से तुरंत रिहाई की मांग,राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन …कचहरी चौक तथा रेल्वे स्टेशन में प्रदर्शन .

IMG 20180619 WA0308
जांजगीर चाम्पा। 18 जून को आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी संजय कुमार शर्मा ने विधान सभा टीम के साथ आज रायपुर सेंट्रल जेल में 5 दिनों से बंद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉ संकेत ठाकूर सहित 14 पदाधिकारियों को निशर्त जेल से तुरंत रिहाई की मांग का राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार जांजगीर को सौप कर कचहरी चौक तथा रेल्वे स्टेशन में प्रदर्शन किया।

ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि,अगर आप के निर्दोष पदाधिकारियों को शीघ्र रिहा नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेशभर में जेल भरो आन्दोलन शुरू करेगी |    

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व उम्मीदवार डॉ संकेत ठाकुर,उत्तम जायसवाल,अनिल बघेल,दुर्गा झा,मुन्ना बिसेन, डागेश्वर भारती,योगेंद्र सेन समेत 14 पदाधिकारी रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली में चल रही अधिकारियों की अनौपचारिक हड़ताल के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने को लेकर ज्ञापन देने गए थे लेकिन पुलिस ने सभी उम्मीदवारों व पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर14 जून को धारा 151 लगाकर रायपुर सेन्ट्रल जेल भेज दिया । 
जमानत याचिका लगाने पर पता चला कि 15 जून को पुलिस ने 5 अन्य गैर-जमानती धाराएं  147,186, 332,353, 419,
साजिश पूर्वक लगा दी हैं।
ये धाराएँ उन लोगों पर लगाई जाती हैं जो अपराधी होते है।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की गरीब जनता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और इस घटना को जन चेतना के रूप में पूरे प्रदेश में आन्दोलन करेगी तथा सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचारों का सामना करेगी ।

ज्ञापन देने वालों में विधानसभा प्रत्याशी संजय कुमार शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष रामगोपाल गौरहा,लोकसभा संगठन मंत्री खिलेश्वर कटक वार, विधानसभा अध्यक्ष रामप्यारे साहू,विधान सभा सचिव फुलसाय सार्वा,अंजू सुर्या, विधानसभा उपाध्यक्ष हेमन्त कश्यप,तीजराम कश्यप,मंडल अध्यक्ष,अविनाश सिंह,पंचराम कश्यप,राजू यादव तथा विधानसभा टीम के कार्यकर्ता उपस्थित थे।