आचरण संहिता लगने के बाद..इस मंत्री के क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी..गांजे की खेप…

सूरजपुर.. (कृष्णमोहन )..चुनावी बिगुल के बचते ही पुलिस मुस्तैद हो गई है..पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद एक सूमो को पकड़ा है..तथा उक्त सूमो से 1 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त किया है..और प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करने वाली है..

दरसल भटगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद एक संदेही सूमो वाहन क्रमांक ओडी 02 एक्यू 0397 का पीछा कर उक्त वाहन को शिवानी खदान के पास रुकवाया ..और वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन से पुलिस ने लगभग 1 क्विंटल 26 किलो गांजा बरामद की है..जिसकी कीमत लगभग 10 लाख के करीब आंकी गई है..पुलिस ने सूमो में सवार 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है..

विश्वस्त सूत्रों की माने तो पुलिस भारी मात्रा में पकड़ाई इस गांजे की खेप को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है..इसके अलावा पुलिस को यह उम्मीद है की इस मामले में और भी संदेहियों की गिरफ्तारी हो सकती है..

फिलहाल प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के गृह क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद यह पहली बड़ी कार्यवाही है..जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है..