असर फटाफट …खबर प्रकाशन के बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर काम कर रहे मजदूरों का किया जा रहा वेरीफिकेशन….

जांजगीर चांपा। जांजगीर के पुलिस लाइन मैदान मे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा पंडाल,व मंच तैयार कराया जा रहा है। जहां सैकड़ो के संख्या मे मजदूर काम कर रहे हैं . लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी मजदूर की न पुलिस प्रशासन के पास रिकार्ड था न ही कोई करेक्टर वेरीफिकेशन था । वही कार्यक्रम स्थल पर किसी भी व्यक्ति का बिना जांच के आनाजाना लगातार हो रहा था। पुलिस प्रशासन द्वारा मेटल डिटेक्टर से भी न किसी प्रकार की जांच की जा रही थी। जब इस बात जानकारी हमारे रिपोर्टर को लगी तब मौके पर जा कर देखा तोे न ही ठेकेदार के पास मजदूरो काई रिकार्ड था नही कोई पुलिस वेरीफिकेशन था। समाचार प्रकाशन के बाद हरकत मे आया. जिला प्रशासन ने आज प्रेसवार्ता कर जिला कलेक्टर नीरज बनसोड, पुलिस अधिक्षक नीतु कमल ने बताया कि जिला प्रशासन  ठेकेदार द्वारा मंच व पंडाल निर्माण कर रहे मजदूरों का नाम,पता जानकारी ले रही है। वही सभी मजदूरों का करेक्टर वेरीफिकेशन कराया जा रहा है संबधित निवास के थाना से वेरीफिकेशन किया जा रहा है। वही मंच स्थल पर आने जाने वाले सभी गाड़ीयों का जांच किया जा रहा है। मंच निर्माण में लगातार मजदूरो द्वारा बाहर से सीमेंट,गिटटी गाडी से अंदर बाहर किया जा रहा है जिसकी अब जांच की जा रही है। वही ठेकेदार को कहा जा रहा सभी मजदूरों की जानकारी लेकर पुलिस के आला अधिकारी को अवगत करायें। भारत के प्रधानमंत्री के सभा मे सुरक्षा व्यवस्था पर किसी प्रकार चूक न हो जिला प्रशासन अब फूक -फूक का कंदम रख रहा है। वही प्रदेश के उच्च अधिकारीयों के मार्गदर्शन पर कार्यक्रम स्थल का व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है।