अनोखी जगह – भारत की इस जगह से आप श्रीलंका को अच्छे से देख सकते हैं

यदि आप श्रीलंका घूमने जाना चाहते हैं और आपका बजट इसकी इजाजत नहीं देता तो कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि अपने देश में एक ऐसी जगह है जहां से आप श्रीलंका को अच्छे से देख सकते हैं। जी हां, भारत में ही एक ऐसी जगह है जहां से आप श्रीलंका को अच्छे से देख सकते हैं, यहां जाने के लिए आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता है यानि इस जगह पर आप आसानी से जा सकते हैं, आइये जानते हैं इस जगह के बारे में।

sri lanka1

 

 

 

 

 

इस जगह का नाम है “धनुषकोटि”, यह एक गांव है, पर यह वर्तमान में उजड़ा हुआ है। इस गांव से श्रीलंका की दूरी मात्र 18 मील ही है। यह गांव और श्रीलंका के बीच में स्थाई बालू का क्षेत्र ही भारत और श्रीलंका के बीच में एक सीमा रेखा है लेकिन आपको हम यह भी बता दें कि यह जगह अब “भुतहा” स्थानों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। धनुषकोटि नामक यह गांव तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले में है और इस गांव की ओर लोग यदि घूमने जाते भी हैं तो सिर्फ दिन में ही जाते हैं और शाम को वापस रामेश्वरम में लौट आते हैं, क्योंकि बीच का सारा रास्ता न सिर्फ सुनसान है बल्कि कई अन्य रहस्यों से भी भरा बताया जाता है। यह गांव पहले एक हराभरा गांव था, जहां पर काफी लोग बाहर से घूमने आते थे और यहां उनके रूकने के लिए धर्मशालाए तथा होटल भी थे यानि यह स्थान एक उभरता हुआ पर्यटक स्थल था, पर 1964 में यहां आए चक्रवात ने सब कुछ नष्ट करके रख दिया और यहां पर सभी कुछ खंडर में बदल गया, जिसको आप आज भी देख सकते हैं। कहा जाता है कि भगवान राम ने अपने धनुष से समुद्र पर सेतू बनाने से पहले इस स्थान को चिन्हित किया था इसलिए ही इस स्थान का नाम धनुषकोटि पड़ा है।