अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल का ग्यारहवां दिन ,,,,,रायपुर में 120 सदस्य बैठे क्रमिक भूख हड़ताल में,,,,,,

 

जांजगीर/रायपुर। छ.ग. संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के बैनर तले अनियमित कर्मचारियों की हड़ताल का आज ग्यारहवां दिन था । महासंघ के राज्य स्तरीय हड़ताल में पूरे प्रदेश से एक लाख अनियमित कर्मचारी रायपुर में धरने पर बैठे हैं । महासंघ के सदस्य आज भी शांतिप्रिय ढंग से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बैठे रहे I धरना स्थल में दिन भर राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आना-जाना लगा रहा, जिसमें श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं कन्हैया लाल साहू, बहुजन समाज पार्टी सचिव प्रमुख रूप से हैंI संघ द्वारा किये गए आमरण अनशन के फैसले के पालन में आज से 120 सदस्य क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं I महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल देवांगन ने बताया कि हम वैसे भी नाम को ही जिन्दा हैं I ना तो अपने बाल बच्चों को सुरक्षित भविष्य दे पा रहे हैं ना ही आज सम्मानजनक ढंग से जी पा रहे हैं, ऐसे में अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन करते हुए मर जाना ही बेहतर है, शायद शासन यही चाहता है अतः हमारी यह क्रमिक भूख हड़ताल निश्चित समयसीमा के पश्चात आमरण अनशन में परिवर्तित हो जाएगी I
उल्लेखनीय है की 31 जुलाई को सरकार की कैबिनेट बैठक है, अनियमित कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस कैबिनेट में उनकी मांगों के सम्बन्ध में चर्चा होगी और कोई सकारात्मक निर्णय निकल कर आएगा, किन्तु सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में अनियमित कर्मचारियों के मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है I यह देखा जाना होगा की इतनी अधिक संख्यां में उपस्थित आन्दोलनकारियों को सरकार कब तक नज़रअंदाज़ करेगी I ज्ञातव्य हो कि अभी प्रदेश में राष्ट्रपति दौरे पर आए हुए हैं, जिसकी वजह से पूरा प्रशासनिक अमले की ड्यूटी वहां लगी हुई है, स्वयं मुख्यमंत्री इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि राष्ट्रपति के दौरे के दरमियान किसी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए और प्रदेश कि अच्छी छवि राष्ट्रपति के समक्ष जाए I कल के बाद अनियमित कर्मचारियों की मांगों पर बातचीत शुरू हो सकती है I
अनियमित कर्मचारियों की क्या है मांगे,,,,,,
छग संयुक्त प्रगतिशील के प्रांतीय महासचिव राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि संघ सेवावृद्धि एवं सेवा से पृथक करने का भय समाप्त करने, वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने, विगत कुछ वर्षों में सेवा से पृथक किए गए कर्मचारियों को सेवा में बहाल करने, शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों को नियमित करने, आउट सोर्सिंग, ठेका प्रथा पूर्ण रूप से बंद कर शासकीय सेवक का दर्जा देने की मांग प्रमुख है।
क्रमिक भूख हड़ताल पर रायपुर में बैठे है,,,,,
1.मनोज कुमार पटेल,
2. अनीता वर्मा
3.राकेश कुमार लहरे मालखरौदा
4.मीनाक्षी यादव

जिला पंचायत सदस्य संदीप ने किया समर्थन,,,,

ज़िला पंचायत सदस्य संदीप यादव ने ज़िला पंचायत सामान्य सभा मे अनियमति कर्मचारियों पर कार्यवाही नही करने और 4 मांगो को जायज बताते हुए प्रस्ताव पास कराया।