डीपीएस स्कूल प्रबंधन छात्राओं से वसुल रहा अतिरिक्त शुल्क…कलेक्टर के पास पहुची शिकायत…

जांजगीर चांपा। दिल्ली पब्लिक स्कूल संचालक द्वारा छात्राओं से अतिरिक्त शुल्क वसुल रहा है। जिसकी शिकायत अभिभावक द्वारा कलेक्टर जांजगीर चांपा से की गई है। अभिभावकों का कहना है कि जहां आज के दौर में कोरोना काल में स्कूल प्रबंधन छात्राओं से अध्ययन शुल्क मे कमी करनी चाहिए वहां 1200 सौ रूपये अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की मनमानी से अभिभावक परेशान है, इसकी शिकायत लिखित में कलेक्टर जांजगीर चांपा से की है। स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावक पर दबाव बनाया जा रहा है। प्रबंधन छात्रों को शुल्क जमा नही करने पर एडमिट कार्ड नही देने की बात कह रहा है। अभिभावकों द्वारा कलेक्टर से स्कूल प्र्रबंधन पर कार्यवाही करने की बात कही है।