जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25वें स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय हाई स्कूल मैदान में जिला स्तरीय तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन 2 से 4 नवम्बर 2025 तक रखा गया था.
कार्यक्रम का शुभारंभ आज दोपहर 3.30 बजे राजस्व मंत्री टंक वर्मा के अतिथि में होना था लेकिन किसी वजह से वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो औपचारिकता करते हुए आनन फानन में जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े को मुख्य अतिथि बनाया गया लेकिन वे भी कार्यक्रम के तय समय से चार घंटे लेट में कार्यक्रम स्थल में पहुंची. जबतक सुबह से दूर दराज से आए लोग वापस घर जा चुके थे।
कार्यक्रम की औपचारिकता जैसे तैसे पूरी की गई. अचानक बनाए गए अतिथि का इंतजार करते करते जब आयोजक थक गए तब मजबूरन में कार्यक्रम स्थानीय विधायक,पूर्व विधायक के उपस्थिति में कराया गया। कुछ देर बाद सांसद पहुंची तब जाकर विधिवत कार्यक्रम शुरू हुआ। लेकिन कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा से ज़्यादा मंच में अतिथियों की संख्या थी। दर्शक दीर्घा की कुर्सी खाली रही। शासकीय स्टॉल में भी अधिकारी ऊंघते,सोते दिखें। मजबूरन वश अधिकारी भी औपचारिकता को निभाते देखे गए। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तैयारी धरी रह गई। कार्यक्रम में कम बजट होने के बाद भी कार्यक्रम कराने की मजबूरिया अधिकारी गिनाते रहें। रजत महोत्सव का आयोजन पूरी तरह औपचारिकता रही. किसी तरह का उत्साह जिला प्रशासन में नहीं दिखा, अतिथि भी मजबूरी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
