
जांजगीर चांपा । जांजगीर कोतवाली क्षेत्र के कनई गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आया है. आज शाम के समय आंगन में खेलते खेलते 2 बच्चे का गड्ढे में गिरने से मौत हो गया है.बताया जा रहा है कि घर के बाहर बने गड्ढे के आसपास बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक दो बच्चे गहरे गड्ढे में जा गिरे. जब आसपास के लोगों ने दिखा तो दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन दोनों की स्थिति नाजुक थी. आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों के जांच के बाद पता चला दोनों बच्चों की मौत हो गई है। दोनों बच्चों की उम्र 8 से 10 वर्ष है। एक नाम प्रिंसी दूसरे के नाम अस्मिता है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।



