दरिमा और धौरपुर थाना भी हुए आनलाइन..!

अम्बिकापुर 

थानों को आनलाइन करने के उद्देश्य के तहत पुलिस विभाग द्वारा जिले के कई थानों में आनलाइन fir करने की सुविधाए चालू की जा चुकी है, इसी क्रम में जिले के धौरपुर और दरिमा थाने में भी अब शिकायत कर्ता अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज करा पायेंगे,

पुलिस अधीक्षक आर.एस. नायक के मार्गदर्शन एवं रामकृष्ण साहू अति. पुलिस अधीक्षक सरगुजा के पर्यवेक्षण मे जिले के थाना धौरपुर एवं दरिमा मे सीसीटीएनएस योजना के अंतर्गत  दिनांक 22.09.16 को आॅनलाईन प्रथम सूचना पत्र दर्ज की गई, जिससे जिले के ये थाने स्टेट डाटा सेन्टर रायपुर एवं एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली से सीधे जुड गए हैं। इन थानो मे आॅनलाईन एफ.आई.आर. दर्ज प्रारंभ किये जाने मे थाना प्रभारी धौरपुर  सत्यनारायण वर्मा, आरक्षक (आॅपरेटर) जानकी राजवाडे़ एवं थाना दरिमा से थाना प्रभारी अब्दुल मुनाफ एवं आर. राज जायसवाल द्वारा टेक्निकल टीम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरगुजा के साथ मिलकर सफल कार्य संपादित किया गया।