ACB की दबिश मे धन कुबेर निकले EE और SDO…

अम्बिकापुर

सुबह 6 बजे से अम्बिकापुर मे निवास करने वाले दो अधिकारियो के घर मे एसीबी की दबिश के मामले मे ब्यूरो के एसपी रजनेश ने प्रथम चरण का खुलासा कर दिया है! अभी तक की जांच मे ACB की 10 सदस्सीय टीम को शहर के दोनो अधिकारियो के घर से करोडो की चल अचल संपत्ति का पता चला है ! इनमे से फारेस्ट एसडीओ के पास से तकरीबन 1.5.करोड से अधिक की चल अचल संपत्ति तो ईई माहेश्वरी के पास से फिलहाल 3 करोड से अधिक की चल अचल संपत्ति मिली है ! आगे जारी इस कार्यवाही मे और भी संपत्ति और नगदी का खुलासा हो सकता है क्योकि प्रथम चरण की कार्यवाही के बाद एसीबी की टीम बैंक के लाकर्स और खातो को भी खंगाले गी ! 

गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के वन विभाग मे पदस्थ एसडीओ फारेस्ट जी पी दुबे के कुण्डला सिटी स्थित बंगले और पीएचई के ईई सुरेश चंद्र माहेश्वरी के रावत रेसीडेंसी के पीछे स्थित माकान मे आज एसीबी के डीएसपी, दो इंस्पेक्टर समेत दस कर्मचारियो की टीम ने दबिश दी थी !

अम्बिकापुर के इन दो धन कुबेरो के पास मिली संपत्ति का ब्यौरा इस प्रकार है ….

PicsArt_06-03-03.19.35

PicsArt_06-03-03.21.31