ABVP ने कराया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बलरामपुर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रामानुजगंज द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन काका लरंगसाय कम्युनीटी हाॅल में कराया गया, जिसमें कुल 113 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता नगर के गणमान्य नागरिक शैक्षणिक के प्राध्यापकगण सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रामानुजगंज द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन काका लरंगसाय कम्युनीटी हाॅल में कराया गया, जिसमें कुल 113 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता नगर के गणमान्य नागरिक शैक्षणिक के प्राध्यापकगण सहित प्रतिभागी उपस्थित थे।

IMG 20170903 WA0000

 

क्रार्यक्रम दो चरण में सम्पन्न हुआ प्रथम चरण में प्रतियोगिता का उदघाटन डी.आर.बी. सोनवानी उप प्राचार्य शाला विभाग सह संयोजक अष्विनी गुप्ता नगर अध्यक्ष मंजीत कष्यप, नगर मंत्री नन्दकिषोर गुप्ता ने विवेकानन्द एवं माता सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलीत कर प्रतियोगिता की शुरूआत की तथा द्वितीय चरण में पुरूषकार वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, कार्यक्रम के अध्यक्षता शर्मीला गुप्ता ऐल्डर मैन नगर पंचायत रामानुजगंज मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संयोजक निषांत गुप्ता विषिष्ट अतिथी प्रभाकर द्विवेदी, डाॅ0 विकास अग्रवाल, डाॅ0 आर.बी. सोनवानी उप प्राचार्य महा0वि0 रामानुजगंज नगर छात्रा प्रमुख श्वेता गुप्ता थे, व निर्णायक मंडल के रूप में डाॅ. सोनवानी, हरिओम गुप्ता, चन्द्रभूषण गुप्ता, श्रीमती सुमन दुबे, विजेता गुप्ता ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नैन्सी गुप्ता को ऐल्डर मैन शर्मिला गुप्ता के द्वारा प्रथम पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली वर्षा केषरी पिता नवल केषरी को ग्राम विकास समिति संस्था प्रमुख प्रभाकर द्विवेदी के द्वारा दिया गया, व तृतीय पुरस्कार काजल गुप्ता पिता विनोद गुप्ता को आर.एस. डेन्टल क्लिीनिक डाॅ. विकास अग्रवाल जी के द्वारा प्रदान किया गया, तथा टाॅप दस प्रतिभागियों को नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सांत्वाना पुरस्कार दिया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित निषांत गुप्ता ने कहा कि परिषद् निरंतर छात्रहितों के साथ-साथ छात्रों के प्रतिभा को भी निखारने को काम करती है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रमन अग्रवाल नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा की मुझे विष्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी छात्र संगठन का कार्यकर्ता होने का गर्व है। परिषद् सदैव राष्ट्रहित, समाज हित, छात्रहित में काम करती है, जिसमें हर संभव सहयोग के लिए तत्पर हूॅ। कार्यक्रम के अंत में प्रदेष कार्यकारीणी सदस्य अजय यादव आए हुये सभी अतिथीयों प्रतिभागियों का आभार प्रदर्षन किया।

IMG 20170902 WA0006 1