नाती-पोते बनें बाराती… घराती था पूरा गांव 75 साल के रतिया व 70 की जीमना की अनूठी शादी गांव में सम्पन्न 

बगडोल पंचायत में बंधे शादी के बंधन में  अनमोल जोड़े.. 
नाच गाने के साथ हुई शादी सम्पन्न…
जशपुर (मुकेश कुमार सिगीबहार)  बेशक दौलतमंदों सा श्रृंगार ना था  …बेशक करोड़पतियों सा पोशाक ना था  ….लेकिन यकीन मानिये…आज  जो शादी सम्पन्न हुई वो अरबों में एक होगी..!!  फिल्मों के किस्सों से अलग…हकीकत की दुनिया से जुदा….जाति और उम्र से परे…कल एक प्यार आज अमर हो गया ..! 75 साल का रतिया राम कल 70 साल की जीवना को ….व्याहने पहुंचे दूर दराज से एवं गांव के लोग  शादी में …दुल्हा बने  75 साल के रतिया राम का शादी हो चुका है…जीवना ने कहा जन्मों जन्म तक देंगे साथ …। आज 16 अगस्त दोपहर लगभग 1 बजे  बजे के  मुहूर्त में दोनों शादी के अनूठे बंधन में बंध गए ।  बैंड-बाजा भी था …और अंबिकापुर रोड के बगडोल पंचायत भवन में मंडप भी सजे । 75 साल का रतिया और 70 साल की जीमना का प्यार सालों का भले हो ना हो…लेकिन ये प्यार सालों-सालों तक जरूर याद किया जायेगा।  क्योंकी ये प्यार भी खास है…वो इजहार भी खास है…और अब शादी भी खास बंधन भी खास हुए । शायद की दुनिया की अनूठी शादी …जिसमें लोग आशीर्वाद देने नहीं…बल्कि आशीर्वाद लेने के लिए मौजूद हुए ।
anigif new
इस अनूठी शादी में वर पक्ष से रतिया राम के बेटे, बेटियां,नाती-पोते शामिल थे  ….तो वहीं वधु पक्ष से जीमना बड़ी की रिश्तेदारों भी शामिल थे  इस विवाह समारोह में पहाड़ी कोरवा जनजातीय समाज के संरक्षक व प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव खासतौर पर उपस्थित थे । शादी समारोह के आयोजक  सरपंच संघ के अध्यक्ष ललित नागेश के मुताबिक विवाह विधि विधान   से सम्पन्न हुआ , पँचायत भवन के सामने विवाह मंडप बनाया गया था  16 अगस्त की सुबह 10 बजे से विवाह उत्सव शुरू हुआ है ….जो आज दिन भर चलेगा
उम्र को प्यार का पैमाना ना बनाईये जनाब…हसरतों की ना कोई सीमा होती है….और ना शादी की कोई उम्र होती है।
इस तरह एक ऐतिहासिक शादी बगडोल में सम्पन्न हुए और  अनमोल जोड़े एक दूजे के हुए .
23anigif