CMO साहब!..यह पब्लिक है सब जानती है…आगे पाठ पीछे सपाट छोड़ दीजिए..

बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार) जिस तरीके नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही स्वच्छता की ओर देश ने कदम बढ़ाया था..उससे तो यही लगने लगा था..समूचा देश स्वच्छ होकर ही रहेगा..पर अब क्या करे?..मोदी जी के सपनो पर ही पलीता लग गया है..

दरसल स्वच्छता को लेकर सरकारी तंत्र कितना मुस्तैद है..उसका एक उदाहरण भी देख लीजिए..उत्तर सरगुजा के बलरामपुर बस स्टैण्ड के यात्री प्रतीक्षालय को सुसज्जित करने वाल पेंटिंग की गई है..जिसमे लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तरह -तरह के कार्टून बनाये गए है..पर अब जरा उक्त प्रतीक्षालय के अंदर भी नजर डालिए..जहाँ यात्री रुक तो क्या खड़े भी नही सकते है..प्रतीक्षालय के अंदर फैली गंदगी और बदबू ने यात्रियों का जीना दूभर कर दिया है..बावजूद इसके जिला मुख्यालय का नगर पालिका स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाने का स्वांग रच रहा है..
बता दे की बलरामपुर मुख्यालय के बस स्टैंड के बगल में ही जिले के मुखिया कलेक्टर का आवास है..बावजूद इसके लापरवाही की बानगी तो देखिए..बाहर से तो यात्री प्रतीक्षालय है..पर अंदर से किसी गौठान जैसा नजर आता है यह प्रतीक्षालय..