जांजगीर चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम पर यनिता चंन्द्रा नाम लगभग तय.. मात्र औपचारिकता बाकी.. डॉ महंत की पहली पसंद चन्द्रा..

jila panchayat janjgir champa
जिला पंचायत जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा। जिला पंचायत अध्यक्ष (President) कौन होगा। इस पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है, लेकिन दुसरी ओर डभरा (Dabhra) क्षेत्र से जीत कर आई यनिता चन्द्रा का नाम अध्यक्ष के लिए फाइनल माना जा रहा है। वहीं भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress) को वाॅक ओवर देने के मुड में नही है। चुनाव (Election) होना तय है, भाजपा की ओर से टिकेश्वर गबेल (Tikeshwar Label) उम्मीदवार (Candidate) बनाए जा सकते है। वही कांग्रेस की ओर से यनिता चंन्द्रा (Yanita Chandra) प्रबल दावेदार है।

25 सदस्यीय जिला पंचायत में किसी एक दल (Party) के इतने सदस्य (Member) चुनकर नही आए, कि स्पष्ट बहुमत से अपने पार्टी के अध्यक्ष बना पाए। हालांकि समर्थित व कांग्रेसी पृष्ठभूमि वाले जिला पंचायत सदस्यों की संख्या करीब 12 है। यह संख्या भी जादुई आंकडा से एक कम है। वही भाजपा के पास दस जिला पंचायत सदस्य है, जबकि 3 सदस्य बहुजन समाज पार्टी (BSP) के है।

सूत्रो की माने तो यनिता चन्द्रा जिला पंचायत जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) के ही उम्मीदवार बन रही है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता (Senior Leader) विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत (Charandas Mahant) के कभी करीबी भी है। डां महंत का पहला पसंद भी माना जा रहा है। इसके बराबर में कोई उम्मीदवार नही है। बाकी जो थोडी बहुत दावेदारी कर रहे है, उनकी राजनीति अनुभवो में कमी नजर आ रही हैं। हांलाकि पैसे (Cash) की बल पर चुनाव जीत कर तो आ गये है, लेकिन राजनीति (Politics) मे अभी नवजात बच्चे के समान है। अभी राजनीति सीखने (Learning) बाकी है।

वही सूत्रो की माने तो अन्य दावेदार पैसे की बल पर सदस्यो को खरीद फरोख्त भी कर रहे हैं। लेकिन जिला पंचायत सदस्यो में पैसे की भूख नही होगी, तो अपने वरिष्ठो नेताओ की बात पर ही मुहर लगा सकते है। इस बीच डभरा से चुन कर आई यनिता चंन्द्रा का नाम सबसे आगे है। समन्वय (Coordination) नही बन पाने की स्थिति में एक से अधिक दावेदार हुए तो क्रांस वोटिंग (Cross Voting) की भी संभावना से इनकार (Refuse) नही किया जा सकता है।