Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर; DRG जवान घायल

बीजापुर. जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नैमेड थाना क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में इनामी नक्सली मारा गया. मारे गए नक्सली रितेश पुनेम पर 3 लाख रुपये का इनाम था.

नैमेड थाना क्षेत्र के कैका और मोसला के बीच जंगलों में तड़के डीआरजी और सीआरपीएफ 222 बटालियन की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन लाख रुपये के इनामी नक्सली, नेशनल पार्क एरिया कमेटी सदस्य और सेंड्रा एलओएस डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम को मार गिराया.

मारे गए नक्सली के पास एक हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुई है. मुठभेड़ में डीआरजी का जवान रामलु हेमला घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया है. मारा गया नक्सली कई थाना क्षेत्रों के हत्या, आगजनी और लूटपाट जैसी गम्भीर घटनाओं में शामिल था. फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभी भी जारी है.