सूरजपुर के पशुधन विकास विभाग के उप संचालक तो सरकार बन गए… तभी सरकार की मनाही के बाद भी कर रहें अटैचमेंट…

सूरजपुर…राज्य सरकार के प्रतिबंध के बावजूद इन दिनों जिले के पशु धन विभाग के उप संचालक के द्वारा खुले आम संलग्नीकरण का खेल खेला गया ..मिली जानकारी के अनुसार विभाग के उप संचालक ने शासन के नियमो को दरकिनार करते हुए बीते माह संलग्नीकरण के नाम पर तीन कर्मचारियों के संलग्नीकरण के आदेश जारी किए थे..

सूत्रों के मुताबिक उप संचालक पशुधन विकास विभाग सूरजपुर के द्वारा अपने आदेश क्रमांक 165 के द्वारा (AVPO) का संलग्नीकरण पशु चिकित्सालय सूरजपुर से पशु औषधालय उमेश्वरपुर प्रेमनगर..आदेश क्रमांक 346 के द्वारा पशु परिचारक जयपाल राम का संलग्नीकरण कृत्रिम गर्भाधान केंद्र अजिरमा से पशु औषधालय रामकोला प्रतापपुर..आदेश क्रमांक 346 के द्वारा पशु परिचारक भुवनेश्वर मिंज का संलग्नीकरण पशु औषधालय रामकोला प्रतापपुर से कृत्रिम गर्भाधान उप केंद्र लटोरी सूरजपुर कर दिया गया है..तथा छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पदस्थापना को नजर अंदाज करते हुए पशु औषधालय जयनगर के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी को बगैर किसी कारण के प्रभार से हटाते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी विश्रामपुर को दिया गया है..जो की समझ से परे है…